जबलपुर। जबलपुर में ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे(Deputy Commissioner Jagdish Sarwate) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जगदीश पर एक और FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि 23 जुलाई को डिप्टी कमिश्नर के जबलपुर आवास पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की छापेमारी में एक लाख की शराब मिली थी। जिसको लकेर EOW की शिकायत पर गोरखपुर थाने में डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

आवास से मिलीं थीं शराब की 56 बोतलें

आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के आवास पर 23 जुलाई को EOW ने छापेमारी की थी. इस दौरान EOW की टीम को शराब की 56 बोतलें मिलीं थीं। बिना लाइसेंस के इतनी बड़ी संख्या में शराब की बोतलें रखने पर सरवटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की मां हो चुकी हैं गिरफ्तारी

23 जुलाई को EOW ने जगदीश सरवटे के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. छापेमारी के दौरान सरवटे की मां और भाई के नाम पर खरीदी गई करीब 7 करोड़ रुपये की संपत्तियां सामने आईं। इसके अलावा आवास से 30 साल पुरानी बाघ की खाल मिली थी। जिसके बाद जगदीश सरवटे की मां को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब बताया जा रहा है कि जल्द ही जगदीश सरवटे की भी गिरफ्तारी हो सकती है।