वूमेंस T20 ब्लास्ट में 18 जुलाई को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दिल की धड़कनें रोक देने वाले इस मैच में ‘लेडी वॉर्न’ के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया. इसके साथ ही उनकी टीम का इस लीग से सफर भी समाप्त हो गया. ये मुकाबला समरसेट और लंकाशर के बीच खेला गया था. इस मैच के आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर खिलाड़ी अलाना किंग ने शानदार छक्का लगाकर मैच को टाई कर दिया. ये मैच 17-17 ओवर का खेला गया था.

अलाना किंग ने सबको चौंकाया
वूमेंस T20 ब्लास्ट के राउंडअप का एक मुकाबला समरसेट और लंकाशायर के बीच खेला गया. लंकाशर के कुछ खिलाड़ियों के जाम में फंस जाने के कारण ये मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ. जिसके कारण इस मुकाबले को 17-17 ओवर का कर दिया गया था. 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंकाशर को आखिरी गेंद पर जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी. लंकाशर की हार पक्की लग रही थी, लेकिन मोली रॉबिंस की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलाना किंग ने शानदार छक्का लगाकर मैच को टाई कराकर सबको चौंका दिया. इससे पहले समरसेट ने काफी खराब शुरुआत की.

समरसेट की खराब शुरुआत
लंकाशर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए समरसेट ने काफी शुरुआत की. उसके पांच विकेट केवल 43 रन पर गिए गए थे. इसके बाद कप्तान सोफी लफ (30 गेंदों पर 36 रन) और एलेक्स ग्रिफिथ्स (नाबाद 29 रन) ने 56 रनों की साझेदारी करके टीम को संभाला. इस तरह समरसेट ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 114 रन बनाए. लंकाशर की ओर से महिका गौर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में केवल 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई लंकाशर की टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए लंकाशर ने अच्छी शुरुआत की. ओपनर ईव जोन्स और सेरेन स्मेल ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों पर 34 रनों की साझेदारी की. इसके बाद समरसेट की अमांडा-जेड वेलिंगटन ने 3 विकेट चटकाकर मैच का रूख पलट दिया. इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने 13वें ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट झटके, जिससे लंकाशायर का स्कोर 78/4 हो गया.

आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में ड्रामा और बढ़ गया जब लंकाशर को जीत के लिए 6 गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी. इस ओवर में मोली रॉबिन्स ने लगातार गेंदों पर एली थ्रेलकेल्ड और तारा नॉरिस को आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दो कैच छूटे, जिससे अलाना किंग और डार्सी कार्टर ने छह रन जुटा लिए. आखिरी गेंद पर लंकाशर को सात रन चाहिए थे. अलाना किंग ने आखिरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर समरसेट के अंक बांटने के लिए मजबूर कर दिया.