यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: पिता व दो बेटों समेत 6 की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
आगरा।

यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब नोएडा निवासी परिवार भंडारा कराने के लिए अपने पैतृक गांव बटेश्वर जा रहा था। मथुरा के बलदेव क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा इतना भयावह था कि दो शव कार में फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। एक-एक कर शवों को सड़क पर रखा गया, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

मृतकों में पिता, दो बेटे, दो भांजे और एक मित्र शामिल

कार सवार बासौनी थाना क्षेत्र के हरलालपुरा गांव निवासी धर्मवीर (48) के साथ उनके दो बेटे, दो भांजे और एक दोस्त की भी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महोबा के बढ़पुरा हुसैन गांव निवासी दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस सिंह (दोनों भांजे), दिल्ली निवासी दुष्यंत (बेटे का मित्र) तथा बेटे भी शामिल हैं। धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही हैं।

रामायण पाठ और भंडारे के लिए जा रहे थे गांव

परिवार दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में रहता था और कैटरिंग का व्यवसाय करता था। धर्मवीर के चचेरे भाई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि वे सभी बटेश्वर में अखंड रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन करने जा रहे थे। इसके लिए धर्मशाला भी बुक की गई थी। शुक्रवार रात ही कार से निकले थे और तड़के यह हादसा हो गया।

रात 3 बजे के करीब हुआ हादसा

परिजनों के अनुसार, शनिवार तड़के करीब 3 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव क्षेत्र में यह हादसा हुआ। सुबह 4 बजे बासौनी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

हरलालपुरा गांव में मातम

मृतक धर्मवीर, जबर सिंह के चार पुत्रों में तीसरे नंबर पर थे। जब परिजन हादसे की जानकारी दे रहे थे, तो उनकी आंखें आंसुओं से भरी थीं। हरलालपुरा गांव गहरे शोक में डूबा हुआ है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार राय और थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि हादसे में इस्तेमाल कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और वाहन की पहचान के लिए जांच जारी है।