खंडवा।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार भारत विकसित होकर आधुनिक युग में प्रवेश करता जा रहा है, आजादी के पूर्व से पश्चिम निमाड वासी जिसमें अधिकांश आदिवासी क्षेत्र से है अपने क्षेत्र में रेल देखने की मांग अंग्रेज काल से  करते आ रहे हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता  सुनील जैन ने बताया की जनप्रतिनिधियों के साथ ही पश्चिम निर्माण में रेल लाइन को लेकर  ताप्ती नर्मदा रेेल लाइन समिति बरसों से रेल लाइन को लेकर मांग एवं संघर्ष करते आ रही है,  इस कार्य में महत्वपूर्ण रूप से दामोदर जी अग्रवाल एवं इंजीनियर राधेश्याम जी पाटीदार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, समिति के प्रयासों एवं जनप्रतिनिधियों खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी की रेल मंत्री से की गई मांग के फलस्वरूप खंडवा से देशगांव, भीकनगांव,  खरगोन, बड़वानी अलीराजपुर तक रेल लाइन के के लिए अंतिम सर्वे  को स्वीकृति भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय द्वारा प्रदान कर दी गई है, अंतिम सर्वे का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है, 6:15 करोड़ के इस कार्य का टेंडर होकर एग्रीमेंट हो चुका है, कंपनी द्वारा शीघ्र ही सर्वे शुरू किया   जाकर रेल लाइन का एस्टीमेट बनकर कर तैयार होगा, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस कार्य को लेकर  आंदोलनरत ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन समिति मध्य प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पश्चिम रेलवे बडोदरा में रेलवे मंत्रालय के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों से मुलाकात की। ज्ञातव्य हे कि भारत सरकार द्वारा अलीराजपुर से बड़वानी, शेगांव, खरगोन, भीकनगांव खंडवा रेलवे लाइन के सर्वे के लिए स्वीकृति प्रदान की गई हे, जो कि बहुत जल्दी प्रारंभ होने जा रहा हे। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं इंजीनियर राधेश्याम पाटीदार ने इस लाइन हेतु रेल लाइन का प्रस्तावित नक्शे की जानकारी दी गई,  जिसमें कम लागत में इसके निर्माण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए,  समिति के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल जी ने भी इस रेल लाइन को लेकर किए गए संघर्ष एवं अन्य तकनीकी विषयों पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे अधिकारियों का धन्यवाद झपित किया और कहा कि शीघ्र सर्वे होकर एस्टीमेट बन जाए और इस महती योजना का कार्य शुरू हो जाए यही अपेक्षा हम समिति एवं निमाड़  वासीयो की  है,वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारी द्वारा दिए गए सुझावों की सराहना करते बताया कि समिति के सुझावों से सर्वे कार्य में बहुत आसानी होगी, बैठक के अंत में रेलवे अधिकारियों ने भी उक्त रेलवे लाइन से क्षेत्र के विकास एवं सामाजिक आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए सर्वे एजेंसी की नियुक्ति हो चुकी हे, सर्वप्रथम डिजिटल सर्वे के बाद बहुत जल्द जमीनी सर्वे पूर्ण कर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि समयसीमा में इस रेलवे लाइन का निर्माण हो सके। इस कार्य हेतु समय समय पर समिति और जनता का सहयोग अपेक्षित रहेगा, बड़ौदा की इस बैठक में  समिति अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष दशरथसिंह यादव,सचिव राहुल सोनी, मीडिया प्रभारी पप्पू यादव, बड़वानी जिलाध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह,खरगोन जिला उपाध्यक्ष विनोद गोयल, अलीराजपुर जिलाउपाध्यक्ष कृष्णकांत पंचोली, सहयोगी भरत खोड भी उपस्थित रहे।