गुना जिले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 200 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

गुना जिले में वन विभाग ने बेहद संवेदनशील माने जाने वाले वन परिक्षेत्र बीनागंज में 200 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। इस इलाके से वन भूमि को दबंगों के कब्जे से छुड़ाने के लिए वन विभाग 2 सालों से मशक्कत कर रहा था। साल 2022 में विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर डिप्टी रेंजर को लहुलुहान कर दिया था।
वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बीनागंज वन परिक्षेत्र के सह परिक्षेत्र कुंभराज की खेड़ी खजूरी बीट में अंजाम दी गई है। इस दौरान वन विभाग, राजस्व, पुलिस विभाग से 250 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और पागाड़ीघटा गांव में 200 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए शासन द्वारा जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया था। हर महीने इस अभियान की समीक्षा की जा रही है। इसी दौरान पगाड़ीघटा को संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए इसे चिन्हित किया गया और बुधवार को वन मंडल अधिकारी अक्षय राठौर के मार्गदर्शन रेंजर सौरभ द्विवेदी, थाना प्रभारी मृगवास, तहसीलदार कुंभराज सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के बाद वन भूमि को सुरक्षित करने के लिए 15 बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया गया। जिसकी वजह से पूरी जमीन में गड्ढे खोद दिए गए हैं, ताकि दबंग द्वारा इस जमीन पर कब्जा न कर लें।