अंकित जैन (हमारा स्वराज)
खंडवा।
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने मंत्री के करीबियों को कई फोन किए, जिनकी रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी मुकेश दरबार मंत्री विजय शाल और उनके करीबी अधिकारियों से किसी बात को लेकर लगातार संपर्क कर रहा था, लेकिन विजय शाह और उनके अधीनस्थ अधिकारियों ने उसकी अनुचित मांगों को सुनना तक पसंद नहीं किया। इसके बाद आरोपी मुकेश दरबार ने विजय शाह के करीबी को फोन लगाया, जिसमें लगातार धमकियां देता रहा। सोशल मीडिया पर 3 रिकॉर्डिंग वायरल हैं। जिनमें मुकेश दरबार लगातार गालियां दे रहा है और धमकी दे रहा है कि विजय शाह ने उनका फोन नहीं उठाया तो वह तीसरे दिन गोली मार देगा।
मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आरोपी मुकेश दरबार रजूर का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद के पार्षद और मंत्री के करीबी को फोन कर मंत्री विजय शाह, उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव और बीजेपी नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए गोली मारने की धमकी दी। जिसमें वह कह रहा है कि मंत्री को बोल देना दो दिन जिंदा रह ले, तीसरे दिन मौत तय है. कितनी भी सिक्योरिटी लगा दे मर्डर तय है। इतना ही नहीं आरोपी ने अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी धमकी भरे पोस्ट किए हैं।  उसने लिखा है कि हरसूद विधायक तेरी मौत तय है। तीन दिनों में तेरा मर्डर हो जाएगा, बच सके तो बच जा। आरोपी की फोन रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकेश दरबार को हिरासत में ले लिया। 

मेरे मुकद्दमे खत्म करवाओ
वायरल रिकॉर्डिंग में आरोपी मुकेश दरबार अपने ऊपर दर्ज मुकद्दमों को खत्म करने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि वे पेशी करते थक गया है। इसलिए विजय शाह हस्तक्षेप करते हुए उसके मुकद्दमे खत्म करवाएं। संभवत: विजय शाह उसकी मदद नहीं करता चाहते थे, इसलिए उन्होंने फोन उठाना ही उचित नहीं समझा। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए यह भी कह रहा है कि वह गोली मारकर जेल चला गया। उसने कॉल रिकॉर्डिंग में मंत्री के परिजनों को भी फोन लगाने की बात कही है। हमारा स्वराज रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता है।